पुरी की पीड़िता एयरलिफ्ट कर लाया गया दिल्ली एम्स, पुलिस के चंगुल में अब तक नहीं आए आरोपी

 ओडिशा के पुरी जिले में तीन बदमाशों की ओर से आग के हवाले की गई 15 वर्षीय लड़की को रविवार (20 जुलाई, 2025) को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भुनवेश्वर से विमान के जरिए दिल्ली ले जाया गया, अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि वह शनिवार (19 जुलाई, 2025) को पुरी जिले के बलंगा क्षेत्र में हुई घटना से बहुत दु:खी हैं. माझी ने ‘एक्स’ पर लिखा, 'पीड़िता को सर्वोत्तम उपचार के लिए विमान से दिल्ली के एम्स में ले जाया गया है. राज्य सरकार इसके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करेगी. मैं भगवान जगन्नाथ से लड़की के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

एंबुलेंस के साथ पुलिस बल तैनात

भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जगमोहन मीणा ने संवाददाताओं को बताया कि मरीज को एम्स भुवनेश्वर से बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक ले जाने के लिए हरित गलियारा बनाया गया और पुलिस बल की एक प्लाटून तैनात की गई थी.

भुवनेश्वर यातायात डीसीपी तपन कुमार मोहंती ने बताया कि एम्बुलेंस एम्स भुवनेश्वर से मरीज को लेकर 10 से 12 मिनट में हवाई अड्डे पहुंच गई. उन्होंने कहा कि उसे एक विशेष मेडिकल टीम के साथ उन्नत उपकरणों से लैस एक एम्बुलेंस में ले जाया गया.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form