इंडोनेशिया में बड़ा हादसा, यात्री नाव में लगी भीषण आग, पांच की मौत; कई घायल

 Indonesia Boat Fire: इंडोनेशिया में 240 यात्रियों को लेकर जा रही नाव में लगी  आग, 14 लोगों की मौके पर ही मौत - boat carrying 240 passengers caught fire  in Indonesia 14

इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी द्वीप के पास बीच समुद्र में रविवार (20 जुलाई, 2025) की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया. रविवार को स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर करीब 1.30 बजे बीच समुद्र में एक यात्री जहाज में अचानक आग लग गई. इस हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है.

वहीं, दुर्घटना के बाद समुद्री जहाज से यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव अभियान चलाया गया है, जिसमें अब तक 280 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित रूप से बचा लिया गया है.

जिस समुद्री जहाज में आग लगी, उसका नाम केएम बार्सिलोना वीए फेरी था. यह जहाज इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी प्रांत के एक द्वीपीय जिले तलौद से, प्रांत की राजधानी मनादो की ओर जा रहा था. तभी जहाज में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद पूरे जहाज में धुआं भर गया और कुछ ही समय में आग की लपटों ने पूरी फेरी को अपने चपेट में ले लिया.जान बचाने के लिए समुद्र में कूदे यात्री, कई घायल

आग की लपटों को देखकर जहाज के यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई. बीच समुद्र में घटी इस भयानक दुर्घटना से अपनी जान बचाने के लिए जहाज के सभी यात्रियों ने लाइफ जैकेट पहनकर समुद्र में छलांग लगा दी. हालांकि, लाइफ जैकेट पहनकर समुद्र में कूदने से लोग डूबने से तो बच गए. लेकिन इस दुर्घटना में 18 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें महिलाएं और कई बच्चे भी शामिल हैं.

लापता लोगों की तलाश जारी

हालांकि, इस भयानक हादसे में 280 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया है, लेकिन इस दौरान कई यात्री लापता भी हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form